दमोह।भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने की उम्मीद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाकर खुशियों का इजहार किया. पार्टी के पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय से घंटाघर तक पैदल मार्च करते हुए नारेबाजी की और आगामी दिनों में भाजपा की सरकार बनने की खुशियां मनाई.
भारतीय जनता पार्टी ने मनाया जश्न, सरकार बनने से पहले बांटी मिठाइयां - कार्यकर्ताओं ने जश्न
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी में खुशी का माहौल है, दमोह में बीजेपी कार्यकर्ताओं रैली निकाली और आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया.
सरकार बनने से पहले ही बीजेपी ने मनाया जश्न
बीजेपी कार्यालय से जिला पदाधिकारियों ने हाथों में झंडा लेकर रैली निकाली, बीजेपी के लोगों का कहना है कि, कमलनाथ सरकार के पतन के बाद अब प्रदेश में भाजपा की एक बार फिर सरकार बनेगी. जिसकी खुशी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घंटा घर तक रैली निकाली, देर रात तक आतिशबाजी की और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई.