दमोह। जिले की जबेरा जनपद पंचायत मुख्यालय से महज दो किमी दूर ग्राम पंचायत मुडेरी में शासन द्वारा गौ-शाला का निर्माण कराया गया था. इसी गौशाला से लगी रेशम केंद्र की जमीन गौशाला के लिए पशु चारागाह के लिए आवंटित की गई थी, जिस पर लोगों का अबैध कब्जा था. कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार और राजस्व टीम द्वारा बार-बार सूचना देने पर भी लोगों द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा था. वहीं गौशाला प्रारम्भ होने एवं गौशाला में करीब सैकड़ा भर गाय आने से गौशाला सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही थी.
गुरुवार को तहसीलदार अरविंद यादव, मुख्यकार्यपालन अधिकारी अवधेश सिंह और थाना प्रभारी केके तिवारी पुलिस बल के साथ ग्राम मुडेरी पहुंचे. जहां प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए रेशम केंद्र की भूमि से अबैध कब्जा हटवाया गया. कब्जा हटाने की कार्रवाई बड़े ही शांति पूर्ण ढंग से प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने सम्पन्न कराई.
अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा अवैध कब्जा हटाकर भूमि को सरपंच सचिव ग्राम पंचायत मुडेरी को हैंड ओवर किया गया. वहीं जबेरा नगर में लंबे समय मीट मार्केट बस्ती में संचालित हो रहा था, जिससे गांव वालों को समस्या थी. जिसके लिए पास में खाली पड़ी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर मीट मार्केट के लिए आवंटित की गई है.
अब नगर से बाहर बायपास चौराहे पर मीट मार्केट बनाया जाएगा. नगर में अवैध कब्जा हटाने की यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. इस सम्बंध में तहसीलदार अरविंद यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत मुडेरी में 6 एकड़ गौ शाला की जमीन और 12 एकड़ अन्य भूमि पर लोगों का अवैध कब्जा था, जिसको राजस्व टीम ने पुलिस और ग्रामपंचायत के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराया है.
मुख्यकार्यापालन अधिकारी अवधेश सिंह ने कहा शासन द्वारा गौशाला का निर्माण कार्य कराया गया है था, लेकिन पशु चारागाह की जमीन पर लोगों का अवैध कब्जा था जिसमें तहसीलदार अरविंद यादव और प्रशासनिक टीम द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया है. आगामी समय में मॉडल गौशाला, उपर्युक्त पशु चारागाह, गार्डन और मीट मार्केट बनाने की परियोजना है. जल्द से जल्द यहा विकास कार्य किये जाएंगे.