मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन की कार्रवाई, ढहाए गए गरीबों के आशियाने - etv bharat news

दमोह के हटा में प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों को ढहा दिया. हालांकि पीड़ितों का कहना है कि प्रशासन ने ही हमेंं ये जमीन रहने के लिए दी थी, अब उसी ने तोड़ दिया.

administration-crackdown-on-illegal-houses-while-acting-on-the-encroachers-in-hata
जिला प्रशासन की कार्रवाई, गिराए गए आशियाने

By

Published : Jan 16, 2020, 9:47 PM IST

दमोह।जिले के हटा में गुरुवार को अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान लाल टेक स्थित एसडीओपी कार्यालय की जमीन पर बने अवैध मकानों को ढहाया गया. अतिक्रमकारियों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि घर के साथ कारोबार भी जमींदोज हो गया, अब जिंदगी का गुजारा कैसे होगा.

जिला प्रशासन की कार्रवाई

दरअसल लाल टेक पर स्थानीय प्रशासन ने नदी किनारे रह रहे लोगों को रहने के लिए जमीन दी थी, लेकिन ये जमीन पहले से ही एसडीओपी कार्यालय के लिए आवंटित थी. जिसके चलते प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए यहां रह रहे लोगों को बेसहारा करते हुए उनके आशियानों पर बुलडोर चला दिया. हालांकि, कई बार अतिक्रमण हटाने को लेकर फरमान जारी किया गया था. बावजूद इसके जमीन खाली नहीं की गई, जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने ये कार्रवाई की.

अतिक्रमणकारियों का कहना है कि ये जमीन प्रशासन ने ही हमे यहां रहने के लिए दी थी. हमें नदी किनारे से यहां लाकर बसाया था. आज उसी प्रशासन ने हमारे आशियानों पर बुलडोजर चलाकर हमें बेघर कर दिया. अब ऐसी हाड़ कंपकपाने वाली ठंड में अपने परिवार को लेकर कहां जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details