मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दमोह में कोरोना के 4 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित 6 - 4 new corona patient found

दमोह में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं, जिसकी पुष्टि कलेक्टर ने की है.

corona in Damoh
दमोह में कोरोना

By

Published : May 19, 2020, 9:20 PM IST

दमोह।अब तक ग्रीन जोन में रहे दमोह में एक-एक दिन के अंतर में नए मरीज मिल रहे हैं, दमोह में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6 हो गई है. जिनमें से 5 मरीज दमोह निवासी हैं, जबकि एक मरीज रीवा का बताया जा रहा है.

दमोह में मंगलवार को चार नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो इंदौर, जयपुर, गुड़गांव और दिल्ली से दमोह लौटकर आए हैं, दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने पुष्टि करते हुए बताया कि सभी के जांच सैंपल भेजे गए थे. जिनकी रिपोर्ट आने पर 4 संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद इन्हें केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.

संक्रमितों की ट्रवेल हिस्ट्री की पुख्ता जानकारी ली जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी. संभावना है कि सभी चारों पॉजिटिव मरीजों को दमोह जिला मुख्यालय पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. कुल मिलाकर दमोह के पांच और एक बाहरी महिला मरीज को मिलाकर दमोह में अब कुल 6 मरीज हो गए हैं.

दूसरे राज्यों से लोगों के आने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी दिनों में और भी ज्यादा कोरोना मरीज मिल सकते हैं, लिहाजा सभी को और भी सतर्क रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details