दमोह। जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को लॉकडाउन के बाद भी 23 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, ऐसे हालात में अभी और भी पॉजिटिव मरीजों के निकलने की आशंका जताई जा रही है. दमोह जिले में आज 23 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें 17 पुरुष हैं और 6 महिलाएं शामिल हैं. महिलाएं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनकी उम्र 16, 18, 19, 25, 45 और 56 वर्ष है. वहीं जिन पुरुषों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं 13, 14, 15, 18, 18, 18, 22, 22, 28, 28, 30, 30, 37, 49, 50, 60 और 61 वर्ष है.
दमोह में कोरोना का कहर, एक साथ पाए गए 23 पॉजिटिव मरीज - 3 corona positive patients came together
दमोह जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है, रविवार को 23 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले के हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
जिले में तेंदूखेड़ा देवरीखेड़ा से 1 मरीज, तेंदूखेड़ा पतलोनी से 1, नवोदय वार्ड हटा से 1, देवडोगरा से 1, मेहगुआ से 1, दमोह से 1, तेंदूखेड़ा से 2, बनवार जबेरा से 1, वार्ड नं 14 हिंडोरिया से- 1, वार्ड नं- 3 हिंडोरिया से- 1, वार्ड नं- 8 हिंडोरिया से 1, वार्ड नं 6 हिंडोरिया से- 1, फुटेरा वार्ड नं 3 दमोह से 1, वसुंधरा नगर दमोह से 1, वार्ड नं 45 महादेव नगर दमोह से 1, बांसा पथरिया से 1, सतुआ पथरिया से 1, असाटी वार्ड नं 1 से 1, सिविल वार्ड नं 7 दमोह से 1, आजाद वार्ड हटा से 2 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने दी है.
जिले में जहां रविवार को 23 मरीज सामने आएं हैं, वहीं शनिवार को भी 32 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. ऐसे में मरीजों की संख्या में इजाफा काफी तेजी से हो रहा है, वहीं शिक्षा विभाग में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिससे सरकार की कुछ नीतियों पर भी अब सवाल खड़े होने लगे हैं.