मध्य प्रदेश

madhya pradesh

महिलाओं ने लगाई बीपीएल कार्ड की गुहार, तहसीलदार ने पटवारी को दिए सर्वे करने के आदेश

By

Published : Jul 8, 2020, 12:32 PM IST

छिंदवाड़ा जिले में बीपीएल राशन कार्ड की मांग को लेकर महिलाएं तहसील कार्यालय पहुंची. जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आग्रह किया.

Breaking News

छिंदवाड़ा। पांढुर्णा की महिलाओं ने मंगलवार को तहसील कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने राशन कार्ड की गुहार लगाते हुए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. जिसके बाद तहसीलदार मनोज चौरसिया ने पटवारी को घर-घर जाकर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड देने के आदेश दिए हैं,

महिलाओं द्वारा ज्ञापन देने के बाद तहसीलदार ने हल्का पटवारी से मोबाइल पर बात कर बुधवार से इन महिलाओं के घर-घर जाकर सर्वे करने के निर्देश दिए. जिसके बाद महिलाओ ने तहसीलदार का आभार माना है. वहीं महिलाओ ने तहसीलदार को सरपंच-सचिव की शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि यह दोनों गरीब लोगों के कोई भी काम नहीं करते और हमेशा गुमराह करते है. यदि कोई योजना की जानकारी पूछी जाती है, तो वह जानकारी तक नहीं देते हैं. जिसको लेकर गांव में सरपंच-सचिव का विरोध बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details