छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा आदिवासी छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. घटना से प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई है. जिसके चलते अधिकारियों ने तत्काल प्रसूता को आनन फानन में जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.
छिंदवाड़ा: पांढुर्णा के क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला ने बच्ची को दिया जन्म
छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा के आदिवासी छात्रावास में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक गर्भवती महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है. जिसके बाद महिला को तत्काल जिला अस्पताल में शिफ्ट कराया गया.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में महिला ने बच्ची को दिया जन्म
बताया जा रहा है कि प्रशासन को जानकारी मिली थी की क्वारेनटीन सेंटर में पांढुर्णा के जुनेवानी हेटी निवासी एक गर्भवती महिला को अचानक दर्द होने के बाद उसका सामान्य परिस्थितियों में प्रसव हुआ है. इस दौरान महिला ने एक लड़की को जन्म दिया है. जब इसकी जानकारी अधिकारियों को लगी सभी अधिकारी छात्रावास पहुंचे. जिसके बाद महिला को छिंदवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.