मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानें, आखिर क्यों बढ़ रही छिंदवाड़ा में नारियल पानी की मांग

छिंदवाड़ा में गर्मी और कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से नारियल पानी की मांग बढ़ गई है. शहर के नारियल दुकानों में रोजाना 500-700 नारियल तक बिक रहे हैं, लेकिन मांग बढ़ने से ज्यादा मात्रा में नारियल मिलने में मुश्किल हो रही है.

Demand for coconut water
नारियल पानी की मांग

By

Published : Apr 22, 2021, 7:42 AM IST

छिंदवाड़ा।अप्रैल में प्रदेश के अधिकांश जिलों में भीषण गर्मी की शुरुआत के साथ ही नारियल पानी की मांग बढ़ जाती है. इस बार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जिले में नारियल पानी की मांग इस कदर बढ़ी है कि बाजार में थोक विक्रेता इसकी मांग को पूरा कर ही नहीं पा रहे हैं. नारियल पानी की यह मांग जिले के शहरी इलाकों में ज्यादा है और मांग बढ़ने से इसके दामों में भी उछाल देखने के मिल रहा है.

नारियल पानी की मांग
  • क्या हैं नारियल पानी के गुण?

नारियल पानी हमारे शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाता है, हमारी शरीर में पानी की मात्रा को पूरा करता है, शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. आइए आपको बताते हैं कि नारियल पानी के और क्या-क्या फायदे हैं.

  1. नारियल पानी में लगभग 200-250 मिलीमीटर पानी होता है, इसमें पोटेशियम, मैग्निशियम, सोडियम और कैल्शियम के अलावा प्रोटीन, फाइबर के गुण भी होते हैं.
  2. नारियल पानी मीठा और ताजगी से भरपूर होता है, नारियल पानी में एंटी ऑक्सीडेंट, विटामिन सी समेत कई प्रमुख गुण होते हैं.
  3. नारियल पानी पीते रहने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती, डायरिया हो जाने पर या उल्टी-दस्त में नारियल पानी से काफी फायदा होता है.
  4. हाई ब्लड प्रेशर के नियंत्रण के लिए नारियल पानी का इस्तेमाल किया जाता है.
    MP में 18 वर्ष से ऊपर वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन, बीना में बनेगा 100 बेड का हाॅस्पिटल
  • नारियल पानी की छिंदवाड़ा में बढ़ी मांग

नारियल पानी की मांग को लेकर थोक विक्रेताओं का कहना है कि गर्मी और कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ने के कारण नारियल पानी की मांग काफी बढ़ गई है. नारियल पानी में कई पोषक तत्व होने के कारण गर्मी में इसकी मांग हमेशा रहती रही है, लेकिन इस बार मांग दोगुनी हो गई है. वहीं, एक नारियल व्यापारी ने बताया कि प्रतिदिन 500-700 नारियल तक बिक रहे हैं, लेकिन मांग बढ़ने से ज्यादा मात्रा में नारियल मिलना मुश्किल हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details