मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग - wheat procurement center in chhindwara

छिंदवाड़ा में ग्रामीणों ने गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

villagers-demand-to-open-wheat-procurement-center-in-chhindwara
ग्रामीणों ने की गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग

By

Published : Feb 16, 2021, 12:44 PM IST

छिंदवाड़ा:गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसान कलेक्ट्रेट पहुंचे, किसानों ने कहा कि खैरी गांव समिति कार्यालय में टीन शेड लगा है. बावजूद उन्हें शहर से दूर गेहूं बेचने के लिए जाना पड़ता है, ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

खरीदी केंद्र पर तुल रहा व्यापारियों का अनाज, किसान कर रहे इंतजार

खैरी भोपाल में गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग की

गेहूं खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन भी सौंपा. किसानों ने बताया कि ग्राम खैरी भोपाल समिति कार्यालय में समुचित प्रांगण, भवन और टीन शेड भी उपलब्ध है, जहां गेहूं खरीदी केंद्र बनाया जा सकता है और रखा जा सकता है. किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि गेहूं बेचने के लिए उन्हें काफी दूर जाना पड़ता है. जिस स्थान पर गेहूं खरीदी केंद्र बनाया गया है वहां पर व्यवस्था और नियंत्रण नहीं होने से कृषिको को अत्यंत असुविधा का सामना करना पड़ता है जिसका फायदा बिचौलिए उठा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details