छिंदवाड़ा।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आगामी 25 मार्च को मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा आ रहे हैं. शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दो दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान शर्मा ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, 'छिंदवाड़ा किसी नेता का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान की सरकारों द्वारा चलाई जा रहीं कल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों का गढ़ है.'
छिंदवाड़ा जिले से बीजेपी इतिहास रचेगी:शर्मा ने कहा, 'मैं एक बूथ पर गया था. जहां 2250 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला. छिंदवाड़ा किसका गढ़ है, यह तो आने वाले वक्त बताएगा. बीजेपी सरकार से लाभान्वित होकर छिंदवाड़ा के जितने लोगों का जीवन बदला है, अब उन लोगों से ही कमलनाथ को लड़ाई लड़नी पड़ेगी. यही लोग बीजेपी की ताकत हैं.' इस दौरान शर्मा ने दावा किया कि 2023 के विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा जिले से बीजेपी नया इतिहास रचेगी.
कमलनाथ पर वीडी शर्मा का पलटवार- छिंदवाड़ा किसी नेता का नहीं जनता का गढ़ है, बीजेपी रचेगी नया इतिहास - बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें कमलनाथ ने कहा था कि छिंदवाड़ा से वे नहीं, जनता खुद उनके लिए चुनाव लड़ती है.
मध्यप्रदेश से जुड़ीं ये खबरें भी पढे़ं
- सीएम के सामने सिंधिया ने वीडी को भाषण देने से रोका, कांग्रेस ने कसा तंज, BJP बोली- कांग्रेस क्या जानें परंपरा
- MP Political News: IRS अधिकारी की पत्नी ने थामा BJP का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
- MP Politics: गोविंद सिंह ने वीडी शर्मा को लिखा पत्र, कहा- पन्ना कलेक्टर को दिलवा दें BJP की सदस्यता
कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 25 मार्च के लिए तैयार किए जा रहे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया. शाह के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद उन्होंने कहा, 'जिस जोश और उत्साह से पार्टी के कार्यकर्ता इस कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हैं, उसको देखकर साफ हो जाता है कि यह काफी ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा.
कमलनाथ ने दिया था यह बयान: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था, 'मुख्यमंत्री शिवराज सिंह घोषणाओं के नशे में हैं. वे जगह-जगह जाकर देख रहे हैं कि जनता का क्या मूड है. इसके बावजूद जीत का दावा कर रहे हैं. वे याद रखें कि छिंदवाड़ा में चुनाव के दौरान बीजेपी, कमलनाथ से नहीं जनता से लड़ती है. यहां चुनाव छिंदवाड़ा की जनता और बीजेपी के बीच होता है. मैं यहां राजनीति नहीं करता, मैंने छिंदवाड़ा में समाज सेवक के रूप में अपना जीवन समर्पित किया है.'