मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Valentine Week 2023: वैलेंटाइन वीक पर गिफ्ट की प्यार की सवारी, अब दोनों एक साथ मांगते हैं भीख

Valentine Week 2023: छिंदवाड़ा में पत्नी के बीमार होने पर पति ने 90,000 रुपये की मोपेड खरीदकर उसे गिफ्ट कर दी, ताकि बुढ़ापे में पत्नी को परेशानी ना हो. यह कारनामा वाकई काबिल ए तारीफ माना जा रहा है.

chhindwara beggar gave gift moped bike
वैलेंटाइन वीक पर गिफ्ट की प्यार की सवारी

By

Published : Feb 9, 2023, 1:15 PM IST

वैलेंटाइन वीक पर गिफ्ट की प्यार की सवारी

छिंदवाड़ा। वैलेंटाइन वीक पर प्यार की कई कहानियों की चर्चा होती है, छिंदवाड़ा में प्यार की सच्ची मिसाल पेश की है एक बुजुर्ग दंपत्ति ने. बताया गया कि, पति दिव्यांग था तो पत्नी और पति दोनों मिलकर ट्राइसिकल से भीख मांगते थे. जहां जरूरत पड़ती पत्नी पैदल ट्राइसाइकिल को धक्का मारती थी. जब पत्नी बीमार हो गई तो भिखारी पति ने 90,000 रुपये की मोपेड खरीदकर उसे गिफ्ट दे दी, ताकि बुढ़ापे में पत्नी को परेशानी ना हो.

पत्नी देती थी धक्का:संतोष साहू दोनों पैरों से दिव्यांग है. उसे ट्राइसाइकिल मिली हुई थी. वो ट्राइसाइकिल में बैठता था और पत्नी धक्का मारती थी. दोनों भीख मांग कर गुजारा करते हैं. कई वर्षों से यही चलता था. अक्सर सड़कों पर भीख मांगते हुए दिख जाया करते थे, लेकिन अचानक पत्नी बीमार हो गई. ऐसे में संतोष के सामने गंभीर संकट आ गया.

पत्नी को तकलीफ में देख खरीदी बाइक:संतोष साहू की पत्नी मुन्नी ट्राइसाइकिल धकेल कर कमजोर हो गई. बीमार होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. संतोष ने बताया कि, इलाज में उसने 50,000 रुपये खर्च किए हैं. फिर भी उसके सामने परिवार चलाने का संकट था कि, आखिर कमजोर पत्नी ट्राइसाइकिल को कैसे धक्का दे पाएगी. फिर संतोष ने एक मोपेड खरीदी, ताकि वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर भीख मांग सके.

भिखारी ने पत्नी को 90 हजार की मोपेड दी गिफ्ट, सड़क पर लोगों में बांटी मिठाई

4 साल तक जोड़ी रकम:पत्नी को आराम देने के लिए संतोष साहू ने 90,000 रुपये की नगद में मोपेड बाइक खरीद ली. संतोष बताते हैं कि उसने 4 वर्षों तक एक-एक रुपए जोड़ा था. अब वह आराम से पत्नी को पीछे बैठाकर भीख मांगने निकल जाते हैं. संतोष साहू बताते हैं कि, पहले उन्हें आसानी से भीख मिल जाती थी, लेकिन अब वे जब अपनी पत्नी के साथ मोपेड में भीख मांगने जाते हैं तो लोग मोपेड देख कर भीख नहीं देते. इसलिए अब उन्हें भीख मिलना कम हो गया है. इसलिए छिंदवाड़ा शहर के अलावा दूसरी जगह जाकर भीख मांगने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details