छिन्दवाड़ा।असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि, कोरोना काल में ज्यादा तकलीफ मजदूर वर्ग को हुई है, लेकिन ऐसे समय काम करने वाले चाहे ड्राइवर हों, कंडक्टर हों, अतिथि शिक्षक हों या फिर बाहर से पलायन कर अपने घर आया मजदूर, अब उनके सामने आर्थिक संकट आ गया है. शर्मा ने कहा कि, असंगठित कामगार कांग्रेस के बैनर तले मजदूरों को हक दिलाने के लिए 2 अक्टूबर को राजीव भवन के सामने 1 दिन का उपवास कर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा.
छिंदवाड़ा में 2 अक्टूबर को उपवास पर करेगा असंगठित कामगार मजदूर कांग्रेस संघ - मजदूरों के हक की आवाज
छिंदवाड़ा में 2 अक्टूबर को मजदूरों के हक की आवाज के लिए गांधी जयंती के मौके पर असंगठित कामगार कांग्रेस 1 दिन का उपवास कर सरकार को ज्ञापन सौंपेगी.
2 अक्टूबर को उपवास
वासुदेव शर्मा ने मांग की है कि, प्रदेश भर में असंगठित कामगारों को सरकार हर महीने साढ़े 7 हजार वेतन दे. इसके साथ ही कोरोना के दौरान दिसंबर तक सभी को मुफ्त राशन दिया जाए और कोरोना काल मे जितने भी निजी और सार्वजनिक क्षेत्रों के कामगारों का वेतन रुका है, उनका वेतन सरकार अपने खजाने से दे.