छिंदवाड़ा। जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है. छिंदवाड़ा में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों में इजाफा हो रहा है जिसके चलते कलेक्टर ने अब रविवार के अलावा शनिवार को भी लॉकडाउन करने का निर्णय लिया है.
छिंदवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 1 से 4 अगस्त तक रहेगा टोटल लॉकडाउन
जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है.
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से लेकर 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन की घोषणा की है इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार के प्रत्येक रविवार के लॉकडाउन के साथ ही शनिवार को भी छिंदवाड़ा में इजाफा किया गया है.
इस प्रकार कुल मिलाकर अब छिंदवाड़ा में सप्ताह में 2 दिनों का लॉकडाउन होगा. इस तरह छिंदवाड़ा में भी 1 अब सप्ताह में 2 दिन यानी शनिवार रविवार का लॉकडाउन रहेगा. त्योहारों के मद्देनजर फिलहाल जिला प्रशासन ने 1 अगस्त से 4 अगस्त तक पूरी तरह लॉकडाउन की घोषणा की है.