मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुझ गए तीन घरों के चिराग: शिव पूजा करने गए मासूमों का मिला शव, कुएं में गिरने से हुई मौत

सावन के सोमवार पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करने गए तीन मासूमों का शव बरामद हो गया है. बताया जा रहा है कि कुएं में गिरने से तीनों की मौत हुई.

three minors died
बुझ गए चिराग

By

Published : Jul 27, 2021, 10:55 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 12:26 PM IST

छिन्दवाड़ा। सोमवार की दोपहर से लापता हुए तीनों नाबालिग के शव बरामद कर लिए गए हैं. यश साहू, कार्तिक वर्मा, श्रेयांश यादव अपने साथियों के साथ गरबेटा मंदिर शिव धाम सावन सोमवार की पूजा करने गए थे.

रवि के पिता का झलका दर्द: प्रशासन सुन लेता गुहार, तो बच जाती मेरे बेटे सहित इतने लोगों की जान

उनके साथियों के मुताबिक वापसी में जब पहाड़ से उतर रहे थे तब अचानक साइकिल अनियंत्रित हुई और तीनों ही पहाड़ के नीचे बने छोटे कुएं में गिर गए. रात पर तलाश करने के बाद जब घरवालों को बच्चों के बारे में कुछ नहीं पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.

जांच के लिए पहुंचे दल को देर रात उनकी साइकिल छोटे कुएं के बाहर पड़ी मिली.रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया तो यश साहू, सक्षम (12)और कार्तिक (9) के शव निकाले गए. शवों को अमरवाड़ा के मॉर्चुरी कक्ष में रात्रि में रखा गया.

बुझ गया घर का इकलौता चिराग
इस हादसे ने तीन परिवारों से उनके घरों के चिराग छीन लिए हैं. तीन बच्चों की हादसे में मौत से गांव सदमे में है . 12 साल का सक्षम यादव 5 बहनों का इकलौता भाई था. पिता अशोक यादव की मौत पहले ही हो चुकी है.

Last Updated : Jul 27, 2021, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details