छिंदवाड़ाः तीन एटीएम मशीनों को तोड़कर चोरों ने उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस के हाथ खाली - चोरी
छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव और गुढ़ी में एटीएम मशीनों को तोड़कर चोर लाखों रुपए उडा ले गए. इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि अबतक पुलिस चोरों को कुछ पता नहीं लगा पाई है. चोरी की इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
चोरी हुए एटीएम की जांच करते पुलिसकर्मी
छिंदवाड़ा। जिले के तीन एटीएम मशीनों से लाखों रुपए चोरी किए जाने का मामला सामने आया है. जुन्नारदेव के दो और गुढ़ी के एक एटीएम मशीन को तोड़कर लाखों रुपए चोरी किए गए हैं. घटना के बाद छिंदवाड़ा जिले की पुलिस चोरो की तलाश में जुटी है. जबकि मामले की गहन जांच की जा रही है.
Last Updated : Jul 26, 2019, 7:02 AM IST