छिंदवाड़ा। उमरेठ थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया है, शातिर आरोपियों ने बड़ी ही आसानी से दुकान के शटर को उठाया और दुकाने के अंदर रखे मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए. ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
थाने से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल शॉप में चोरी, CCTV में कैद वारदात
छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है. एक हफ्ते में चोरी की चार बड़ी घटनाएं हुई हैं, इस बार थाने से चंद कदम की दूरी पर बदमाशों ने मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर नकदी व मोबाइल उड़ा ले गए.
मोबाइल शॉप में चोरी
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक नकाबपोश शटर को तोड़ता है और बड़ी आसानी से अंदर घुसकर बेखौफ तरीके से मोबाइल और नकदी लेकर बाहर निकल जाता है. इतना ही नहीं बताया जा रहा है कि उसी दिन चोरों ने और भी दुकानों को निशाना बनाया था.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की बात कर रही है, एक हफ्ते में उमरेठ थाना क्षेत्र में चोरी की ये चौथी वारदात है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई है.