मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्राचार्य द्वारा दुर्व्यवहार की छात्राओं ने की प्रशासन से शिकायत, कहा- निलंबन की हो कार्रवाई

सौसर शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य की छात्राओं ने अश्लील व्यवहार करने को लेकर स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी,जिसके बाद प्राचार्य की जांच करने कॉलेज पहुंचा प्रशासनिक अमला

Government college Principal indecent behavior
प्राचार्य की जांच करने कॉलेज पहुंचा प्रशासनिक अमला

By

Published : Jan 11, 2020, 5:49 AM IST

छिंदवाड़ा। सौसर शासकीय महाविद्यालय के छात्राओं ने अश्लील व्यवहार करने को लेकर प्राचार्य की स्थानीय प्रशासन से शिकायत की थी, जिसके बाद शुक्रवार को प्रशासन के अमले ने शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर पंचनामा, जांच कर कार्रवाई के लिए मामला उच्चाधिकारियों को भेजा है.

प्राचार्य की जांच करने कॉलेज पहुंचा प्रशासनिक अमला

छात्राओं ने ज्ञापन में बताया था कि शासकीय महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को प्राचार्य द्वारा अभद्र, अमर्यादित अश्लील बातें की जाती हैं, गुरुवार को प्राचार्य द्वारा दो छात्राओं के साथ अश्लीलता पूर्वक बातचीत की गई, साथ ही प्राचार्य ने छात्राओं को धमकाया भी था. प्राचार्य डॉ एनके शास्त्री डॉ संदीप नखाते और टीम द्वारा मेडिकल चेक अप किया गया. साथ ही शिकायतकर्ता छात्राओं के साथ शासकीय महाविद्यालय स्टाफ के भी बयान दर्ज किए गए. जिसके बाद में प्रशासन की टीम द्वारा शासकीय महाविद्यालय में पहुंचकर प्राचार्य का पंचनामा बनाकर मेडिकल जांच की गई, इस रिपोर्ट को जल्दी उच्चाधिकारियों को भेज कर प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

छात्राओं के साथ में किए जा रहे अपमानजनक व्यवहार को लेकर शुक्रवार को सौसर एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया तहसीलदार डॉक्टर अजय भूषण शुक्ला प्रशासनिक टीम पुलिस के साथ में शासकीय महाविद्यालय पहुंचकर प्राचार्य को अशोभनीय व्यवहार को लेकर जमकर फटकार लगाई. तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला ने बताया कि छात्राओं के साथ प्राचार्य द्वारा अशोभनीय व्यवहार करने को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी, इसके पूर्व भी कई बार ऐसी शिकायतें आ चुकी है,

ABOUT THE AUTHOR

...view details