छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के दौरान इसका उल्लंघन कर रहे वाहनों को पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया था. उन वाहनों को अब न्यायिक प्रक्रिया और थाने से जुर्माना लगा कर छोड़ा जा रहा है.
छिंदवाड़ा : लॉकडाउन में जब्त की गई गाड़ियों को छोड़ने की प्रक्रिया शुरू - पुलिस ने जब्त की गाड़ियां
छिंदवाड़ा में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया था. जिन्हें अब छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गाड़ियां न्यायिक प्रक्रिया से छोड़ी जा रही हैं, बाकी गाड़ियों को सीधा थाने से जुर्माना लगा कर छोड़ा जा रहा है.
लॉकडाउन में पकड़ी गई गाड़ियां छोड़ने की प्रक्रिया शुरू
जिन वाहनों पर 118 का मामला दर्ज हुआ था, उन वाहनों को न्यायालय से छोड़ा जा रहा है, कोतवाली थाने में लगभग 200 से अधिक गाड़ियां जब्त की गई थीं, जिन्हें छोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
Last Updated : May 4, 2020, 6:25 PM IST