छिन्दवाड़ा। सरकार गरीबों को सस्ते दाम पर अनाज उपलब्ध कराती है, जिसके लिए सरकारी दुकानें भी निर्धारित हैं, लेकिन अब सरकारी दुकानें उन गरीबों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. छिंदवाड़ा के हालात यह हैं कि पिछले 1 महीने से सर्वर नहीं होने के चलते गरीबों को अनाज नहीं मिल पा रहा है.
गरीबों को नहीं मिल रहा सस्ता अनाज, ऑनलाइन सिस्टम बना परेशानी
पिछले 1 महीने से सर्वर नहीं होने के चलते गरीबों को अनाज नहीं मिल पा रहा है, जिससे गरीब परेशान हो रहे हैं.
सरकारी अनाज दुकान संचालकों का कहना है कि वह दुकान तो खोलते हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से गरीबों को राशन नहीं दे पाते हैं. सरकार के साफ निर्देश हैं कि बिना पीओएस मशीन के अनाज नहीं बांटना है और किसी भी कार्डधारक को खाली हाथ भी नहीं लौटाना है. कई बार ग्राहक उनके साथ मारपीट भी कर देते हैं, इसलिए अब वे पुलिस सुरक्षा की भी मांग कर रहे हैं.
मजदूरी करने वाले अधिकतर गरीब सरकारी दुकानों से अनाज लेते हैं और अपना कामधाम छोड़कर जब भी राशन दुकान पहुंचते हैं, तो उन्हें राशन नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से ना तो उनकी मजदूरी हो पाती है और ना ही राशन मिल रहा है. गरीबों का कहना है कि पहले का जो सिस्टम था वही ठीक था या फिर सरकार इस सिस्टम में सुधार करे.