मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र से पांढुर्णा में बिना बिल के चावल की सप्लाई, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़े दो वाहन - two trucks filled with rice seized

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो ट्रकों को जब्त किया है, पुलिस को ट्रकों की तलाश में चावल के बोरे मिले हैं, इन बोरों वैध बताने वाले कागज नहीं मिले जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है.

Two trucks seized
दो ट्रक जब्त

By

Published : Oct 24, 2020, 8:39 PM IST

छिंदवाड़ा। महाराष्ट्र के शहरों से हर दिन पांढुर्णा में अवैध रूप से चावल की तस्करी हो रही है. शनिवार को पुलिस ने घेराबंदी कर दो वाहनों को जब्त किया है. जिसे पुलिस थाने में खड़ा कर दिया है. सब इंस्पेक्टर डीएस मार्को के मुताबिक वाहन चावल की 74 बोरियां (कट्टियां) भरकर पांढुर्णा के एक अनाज व्यापारी के यहां लाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलते ही अंबाडा रोड पर घेराबंदी कर वाहनों को रोका और जब वाहन की जांच की गई तो जांच के दौरान इन दोनों वाहनों में 74 चावल के बोरे भरे हुए थे, जिसका पक्का बिल चालकों के पास मौजूद नहीं था.

चावल की तस्करी

इस मामले की जांच खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को सौपी गई हैं. महाराष्ट्र के शहरों से बिना बिल के चावल की अवैध सप्लाई हो रही हैं. जिस पर अंकुश लगाने में पांढुर्णा के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जिसके कारण बेधड़क सप्लाई हो रही हैं. वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग अधिकारी भी कोई ध्यान नही दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details