छिंदवाड़ा। परासिया में पुलिस की वर्दी के साथ हमदर्दी का एक नजारा देखने को मिला. जहां कोरोना कर्फ्यू के दौरान परिवार पालने के लिए मूंगफली और हरा धनिया बेचने बाजार में निकले बुजुर्गों से टीआई सुमेर सिंह ने, सभी मूंगफली और हरा धनिया खरीद कर उन्हें कोरोना कर्फ्यू के दौरान घर में रहने की हिदायत दी.
मूंगफली- हरा धनिया बेच रहा था बुजुर्ग
कोरोना कर्फ्यू के दौरान कई ऐसे परिवार हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट है. ऐसे में अब मजबूरी में लोगों को घर से बाहर निकलना पड़ रहा है. इसी के चलते परासिया शहर में 2 बुजुर्ग बाजार में सामान बेच रहे थे. जिसमें एक मूंगफली तो दूसरे हरा धनिया बेच रहे थे. जब थाना प्रभारी ने इन्हें ऐसा करते हुए देखा तो उन्होंने दोनों की मजबूरियां जानी और थाना प्रभारी ने सभी मूंगफली के साथ सारा हरा धनिया खरीद लिया और उसे अपने स्टाफ में बांट दिया.
Corona curfew: नियम का उल्लंघन करने वालों को अनोखी सजा, धूप में करवाया योग