छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में हो रही बारिश का असर छिंदवाड़ा में भी दिखाई दे रहा है. अच्छी बारिश के बाद छिंदवाड़ा के लोगों ने भी राहत की सांस ली है. लेकिन इसी के साथ बारिश के गंदे पानी से होने वाली बीमारियां जैसे मलेरिया, डेंगू का दौर भी शुरु हो गया है. मलेरिया विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है.
आप रहे हैं स्वस्थ और खुशहाल, इसलिए मलेरिया विभाग चला रहा विशेष अभियान
छिंदवाड़ी बारिश के बाद होने वाली बीमारियों को लेकर मलेरिया विभाग अलर्ट है. लोगों को बीमारियों से बचाने और इलाज के लिए मलेरिया विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
मलेरिया विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से लोगो को जागरुक किया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि 7 दिन तक घर के किसी भी हिस्से में पानी जमा न होने दें. डेंगू और दूसरी बीमारियों से बचने के उपाय मलेरिया विभाग द्वारा बताए जा रहे हैं
लोगें को मिलेरिया विभाग द्वारा आसपास पानी जमा होने से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. लोगों को ये भी जानकारी दी जा रही है कि 7 दिन तक जमा पानी से मलेरिया के मच्छरों का संक्रमण होने का खतरा रहता है. इसलिए घरों की टंकियां 2-3 दिन में साफ की जाएं, जिससे मलेरिया के मच्छर को संक्रमण को कम किया जा सके.