छिंदवाड़ा। केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि इस्पात के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर है और लगातार ग्रामीण विकास में केंद्र सरकार नए आयाम रच रही है. साथ ही लोगों को रोजगार देने उन्होंने बड़ी उपलब्धि बताई.
ग्रामीणों में रोजगार के लिए मनरेगा वरदान
मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिलना और मजदूरी भुगतान में हो रही देरी के सवाल पर ईटीवी भारत से केंद्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि मनरेगा एक बहुत बड़ा उपक्रम है इससे और भी कई विभाग जुड़े हुए हैं इसलिए कभी कहीं थोड़ी बहुत दिक्कत आती है. लेकिन मनरेगा से ग्रामीण विकास और रोजगार लगातार उपलब्ध हो रहे हैं.
एमपी पंचायत चुनाव का कोर्ट निकालेगा हल(Kulaste on mp panchayat election)
फग्गन सिंह कुलस्ते ने पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे संशय पर कहा है कि यह एक तकनीकी मामला है, कोर्ट और सरकार इस पर सटीक रास्ता निकालेंगी क्योंकि पंचायत चुनाव होना भी जरूरी है और सही तरीके से हो इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है.
6 करोड़ से ज्यादा महिलाएं स्वंय सहायता समूह से जुड़ीं (six crore women joined SHG)
फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 2014 के पहले पूरे भारत में दो करोड़ 33 लाख स्वंय सहायता समूह से महिलाएं जुड़ी थी, लेकिन 2014 के बाद यह संख्या आठ करोड़ तीन लाख से ज्यादा पहुंच गई है. जिनके जरिए महिलाएं रोजगार पा रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय लोगों को रोजगार देने में कितना आगे है और लगातार काम जारी रहेगा.
'स्थानीय मुद्दों पर होते हैं पंचायत चुनाव'
पंचायत चुनाव के मामले पर उन्होंने कहा कि पंचायत के चुनाव स्थानीय मुद्दों पर निर्धारित होते हैं, इसलिए ग्रामीण स्तर पर जनता ऐसे प्रतिनिधि का चुनाव करें जो उनके लिए हमेशा काम आए और जनहितकारी योजनाएं उन तक आसानी से पहुंच सके और ग्रामीणों को इनका लाभ मिले.