छिंदवाड़ा। आपके घर में पड़े पुराने और गंदे कपड़ों को बेकार समझने की भूल मत करिएगा, क्योंकि ये पुराने कपड़े आपको मां षष्ठी का वरदान दिला सकते हैं , अगर आपके बच्चे को किसी की बुरी नजर लग गई है या फिर डर सता रहा है, तो कपुर्दा गांव में विराजमान माता षष्ठी भक्तों की हर समस्या का समाधान करती हैं.
छिंदवाड़ा के चौरई के पास कपुर्दा गांव में विराजमान माता षष्ठी का सिद्धपीठ धाम है, जहां लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और मां के दर्शन से ही भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं. षष्ठी मां को देवी कात्यायनी का रुप माना जाता है, जिनकी पूजा नवरात्रि में छठवें दिन की जाती है. इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां लोग अपने बच्चों को बुरी नजर से बचाने और सूनी गोद को भरने की मन्नत मांगने के लिए आते हैं जो दर्शन मात्र से पूरी होती है.
पुराने कपड़े चढ़ाए जाते हैं
मान्यता है कि अगर बच्चे को बुरी नजर लग गई है या फिर कोई बला सता रही हो तो बच्चे के पुराने कपड़े लाकर यहां पर चढ़ाते हैं, और फिर बच्चे के ऊपर पानी उतारा जाता है जिसके बाद बुरी नजर और बुरी शक्तियां दूर हो जाती हैं