छिंदवाड़ा। 14 फरवरी को दुनिया भर में वैलेंटाइन-डे मतलब प्यार का त्योहार मनाया जाता है . आज के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से इजहार-ए-मोहब्बत करते हैं. अपने दिल का हाल बताने के लिए कपल्स गिफ्ट्स, फूल और कई अन्य चीजों का सहारा लेते हैं. इसको लेकर दुकानों में भी वैलेंटाइन डे स्पेशल गिफ्ट आइटम की भरमार लगी हुई है. जहां लोग अपने वैलेंटाइन के लिए कुछ हटकर गिफ्ट खरीद रहे हैं. वैलेंटाइन-डे पर हार्ट मीटर, ग्रीटिंग कार्ड्स, मैसेज बोतल, टैडी बीयर्स सहित कई गिफ्ट मौजूद हैं.
वैलेंटाइन वीक 7 फरवरी से रोज डे के साथ शुरू हो जाता है और 14 फरवरी को वैलेंटाइन-डे के साथ पूरा होता है. इस दौरान पूरे सप्ताह प्यार करने वाले प्यार का जश्न मनाते हैं. हफ्ते के इन सात दिनों को वैलेंटाइन लव डेज कहा जाता है. सातों दिन प्यार करने वाले अलग-अलग तरीकों से एक अपने मेहबूब से प्यार का इजहार करते हैं.