मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश से उफान पर नदी नाले, जान जोखिम में डाल पुल पार करते नजर आए लोग - छिंदवाड़ा नगर पालिका

छिंदवाड़ा में तेज बारिश के चलते शहर की नदी नाले उफान पर हैं. नाले में करीब 3 घंटे तक नदी पुल के ऊपर से पानी जाता रहा इसी दौरान लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से पार करते नजर आए.

Rain in chhindwara
छिंदवाड़ा में बारिश

By

Published : Jul 22, 2020, 2:08 AM IST

छिंदवाड़ा। लगातार हुई तेज बारिश के चलते शहर की नदी नाले उफान पर हैं. जिसके चलते शहर के गौरैया नाके के पास का नाला काफी देर तक पुल के ऊपर से बहता रहा और लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आए. इस दौरान पानी का बहाव भी काफी तेज था.

पुल पर भरा पानी

तेज बारिश के चलते छिंदवाड़ा शहर यानी नगर निगम सीमा के अंदर की नदी नाले उफान पर है. दरअसल नगर निगम ने बारिश के पहले नालों की सफाई नहीं कराई जिसके चलते नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. गौरैया नाके के पास बने नाले में करीब 3 घंटे तक नदी पुल के ऊपर से पानी जाता रहा इसी दौरान लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल के ऊपर से पार करते नजर आए.

नगर पालिका की लापरवाही से शहर के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुल के उपर से पानी बहने से लोगों को पुल के उपर से गुजरने में दिक्कतें हो रही थी. वहीं पानी का बहाव भी तेज था. जिससे कोई भी हादसा हो सकता था. बारिश के पहले पानी के निकास के इंतजाम नहीं करने अक्सर शहर में ऐसी स्थिती बन जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details