छिंदवाड़ा। जिले में 26 जनवरी की तैयारी और फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर और एसपी ने जायजा लिया .रिहर्सल में कलेक्टर ,एसपी, निगम कमिश्नर ,जिला पंचायत सीईओ समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. 26 जनवरी को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करेंगे.
छिंदवाड़ा: रिपब्लिकन डे की फाइनल रिहर्सल हुई संपन्न - govind singh rajput
जिले में 26 जनवरी की तैयारी और फाइनल रिहर्सल का कलेक्टर और एसपी ने जायजा लिया. 26 जनवरी को मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ध्वजारोहण करेंगे.
26 जनवरी को लेकर पुलिस ग्राउंड में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस 26 जनवरी को छिंदवाड़ा में ध्वजारोहण करने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत छिंदवाड़ा आएंगे. इन तैयारियों का जायजा लेने आज प्रशासनिक अधिकारी परेड ग्राउंड पहुंचे. जहां रिहर्सल में प्रशासनिक अधिकारी ने गाड़ी में बैठ कर मैदान का जायजा लिया.साथ में 26 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम की रिहर्सल की गई.
इस कार्यक्रम में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. जिस की अगवानी जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने की .इस मौके पर ग्राउंड में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, एसपी विवेक अग्रवाल, कई अधिकारी और कर्मचारी शमिल रहे.