छिंदवाड़ा। इस साल कपास का अधिक उत्पादन देखने को मिल रहा है, लेकिन ज्यादा बारिश होने से कपास पर लगा लाल्या रोग, अब फसल को चौपट कर रहा है. सौसर और पांढुर्णा के क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान कपास का उत्पादन करते हैं, लाल्या रोग आने से किसान की चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. लाल्या रोग का सीधा असर कपास की उत्पादन क्षमता पर पड़ रहा है.
छिंदवाड़ा के सौसर और पांढुर्णा क्षेत्र में कपास की खेती बड़े स्तर पर की जाती है, जिससे किसान कपास की पैदावार कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है, वहीं ज्यादा बारिश होने के कारण अब किसानों के माथे पर चिंता की लकीर दिखाई देने लगी हैं. इस साल मक्का, सोयाबीन के साथ-साथ कपास की फसल पर भी दोहरी मार दिखाई दे रही है, जिसके चलते किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं.