छिंदवाड़ा।कोरोना वायरस का असर अब हर जगह देखने को मिल रहा है. अब प्रशासन की तरफ से जनसुनवाई में जनसुनवाई बॉक्स दिया गया है, जिसमें अपनी समस्याओं को लेकर हितग्राही बॉक्स में आवेदन रखते हैं, ताकि वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचा जा सके. आवेदनों को पढ़कर अधिकारी आगामी कार्रवाई करेंगे.
कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन सजग, जनसुनवाई में रखा गया जनसुनवाई बॉक्स
छिंदवाड़ा में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जनसुनवाई में जनसुनवाई बॉक्स दिया गया है, ताकि हितग्राहियों को इससे बचाया जा सके.
कलेक्ट्रेट में हर मंगलवार को जनसुनवाई होती है. कोरोना वायरस के चलते जनसुनवाई में आए लोगों के लिए एक अलग से व्यवस्था की गई है, कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई बॉक्स दिया गया है. जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं वो आवेदन इस बॉक्स में डाल देते हैं, जिसके बाद समय पूरा होने के बाद शाम को यहां पेटी उठा ली जाती है. आवेदनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाती है.
एडीएम राजेश शाही ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है, जिससे लोगों को एक-दूसरे के संपर्क में आने से रोका जा सके. जन सुनवाई के दौरान अक्सर लोगों की भीड़ होती है. लोगों को असुविधा भी ना हो इसके लिए एक जनसुनवाई बॉक्स दिया गया है.