मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले निजी कॉलेज संचालकों पर पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार - 600 स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल

छिंदवाड़ा में षड्यंत्र रचकर कॉलेज के 600 स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराने के मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी राजेश साहू ने कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र मरकाम की मदद से ही इन स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराए थे.

accuse arrested
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 2:10 PM IST

छिन्दवाड़ा। जिले के हर्रई एडमिशन कांड मामले में एसआईटी ने प्राइवेट कॉलेज संचालक और कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया है, अमरवाड़ा एसडीओपी डॉक्टर संतोष डेहरिया ने बताया कि आरोपियों ने षड्यंत्र रचकर कॉलेज के 600 स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिए थे.

आरोपी ओम साई समर्थ कॉलेज के संचालक राजेश साहू और हर्रई शासकीय कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र मरकाम को कोर्ट में पेश किया गया था. दोनों आरोपियों से कंप्यूटर लैपटॉप जब्त किए जा चुके हैं. आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी राजेश साहू ने कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र मरकाम की मदद से ही इन स्टूडेंट के रजिस्ट्रेशन कैंसिल कराए थे. दोनों आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने के बाद दोनों को सामने बिठा कर क्रॉस चेक भी किया गया.

राजेश साहू ओम साईं समर्थ कॉलेज का संचालन करते हैं. अपने कॉलेज में मोटी रकम लेकर छात्रों का एडमिशन कराने की योजना बनाते हुए. सरकारी कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र मरकाम से मिलीभगत कर राजेश साहू ने करीब 600 छात्रों के रजिस्ट्रेशन रद्द करवा दिए थे ताकि मजबूरी में सभी छात्र निजी कॉलेज में दाखिला लें. जिससे निजी कॉलेज संचालक का फायदा हो, बताया गया कि तकनीकी खराबी के चलते 600 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल हो गया. जांच में सामने आया कि दोनों ने षड्यंत्र पूर्वक काम को अंजाम दिया था. जिसके बाद दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details