छिंदवाड़ा। कहते हैं कि शिक्षा प्राप्त करने की कोई उम्र नहीं होती. अगर आपमें शिक्षित होने की ललक है, तो कहीं भी और कभी भी शिक्षा ली जा सकती है. इस बात को साबित कर दिखाया है छिंदवाड़ा जिला जेल के कैदियों ने अलग-अलग आरोपों में सजा काट रहे 68 कैदियों ने स्नातक तैयारी कार्यक्रम की (बीपीपी) डिग्री पूरी की है. वहीं इस सत्र में 22 कैदी पढ़ाई कर रहे हैं.
बता दें कि जिला जेल में 2014 से लगातार इग्नू पाठ्यक्रम के माध्यम से जेल में सजा काट रहे अशिक्षित कैदियों को शिक्षित करने के लिए लगातार मुहिम चलाई जा रही है. जेल अधिकारी ने बताया कि 2014 से अभी तक 8 सत्र हो चुके हैं, जिसमें अभी तक 68 कैदियों को IGNOU पाठ्यक्रम के द्वारा (बीपीपी) की डिग्री दी जा चुकी है.