छिंदवाड़ा।बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के 1 महीने बाद एक बार फिर पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा में कथा कराने जा रहे हैं. इस बार कथावाचक प्रदीप मिश्रा 5 दिनों तक छिंदवाड़ा की जनता को कथा सुनाएंगे. 5 सितंबर यानि की मंगलवार से कथा की शुरुआत हुई. वहीं प्रदीप मिश्रा के छिंदवाड़ा पहुंचने पर पूर्व सीएम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने उनका जोरदार स्वागत किया. यह कथा 5 से 9 सितंबर तक चलेगी. वहीं विरोधियों के निशाना साधने पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा "हिंदू होने के लिए किसी की सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं."
कमलनाथ बोले मुझे सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं: पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान कहा कि "वे छिंदवाड़ा में कथा करवा रहे हैं, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, लेकिन समझ में नहीं आता कि जो कुछ लोग सिर्फ राजनीति के लिए धर्म का रास्ता अपनाते हैं. ऐसे लोगों के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. मुझे जरूरत नहीं है कि मैं किसी को बताऊं कि मैं हिंदू हूं या मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. छिंदवाड़ा की जनता की इच्छा थी कि छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा आकर कथा सुनाएं तो मैंने पंडित प्रदीप मिश्रा से निवेदन किया था.