छिंदवाड़ा। चुनाव के पहले कांग्रेस ने अतिथि विद्वानों के नियमितीकरण की बात कही थी, लेकिन सरकार बनने के बाद कमलनाथ सरकार उन पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसके बाद प्रदेश भर के अतिथि विद्वान छिंदवाड़ा में धरना देने पहुंचे हैं.
सीएम के गृह जिले में धरना देने पहुंचे अतिथि विद्वान, पुलिस ने किया नजरबंद
अपने नियमितीकरण को लेकर अतिथि विद्वानों जब धरना प्रदर्शन के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे तो प्रशासन ने उन्हें इसकी अनुमति नही दी और जिले से दूर एक मैरिज गार्डन में इन्हे नजरबंद किया गया है.
अतिथि विद्वानों का आरोप है कि प्रदेश भर के अतिथि विद्वान छिंदवाड़ा पहुंच रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन उन्हें शांतिपूर्ण धरने की अनुमति नहीं दे रहा है और उनको छिंदवाड़ा से पहले ही 13 किलोमीटर दूर लिंगा गांव में एक मैरिज गार्डन में नजरबंद किया गया है. वहीं अतिथि विद्वानों का ये भी कहना है कि हमें धरने की अनुमति क्यों नहीं दी जा रही है.
गौरतलब है कि प्रदेश के कॉलेजों में ये अतिथि विद्वान 20 साल से सेवा दे रहे हैं. इन्हें कांग्रेस ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में आश्वासन दिया था कि यदि प्रदेश में सरकार आई तो इनको नियमित कर कॉलेज में स्थायी नियुक्ति दी जाएगी.