मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के छिंदवाड़ा में मानव तस्करी करने वाले आरोपियों को राजस्थान से किया गया गिरफ्तार

छिंदवाड़ा(chhindwara)18 वर्षीय युवती को जबलपुर में काम दिलाने के बहाने डेढ़ लाख में बेचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ मोनू उसकी पत्नी सरस्वती कीर्ति चौहान समेत जयपुर के हनुमान सिंह कुमावत को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर जबलपुर ले गए थे और विनोद नामक व्यक्ति को बेच दिया था.

human trafficking case
मानव तस्करी का मामला

By

Published : Jul 8, 2021, 12:00 PM IST

छिंदवाड़ा(chhindwara)। जिले के परासिया में मानव तस्करी का मामला सामने आया है. मानव तस्करी के आरोप में परासिया पुलिस ने एक महिला समेत मप्र के जबलपुर और राजस्थान से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने मिलकर एक युवती को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था.आरोपी मजदूरी दिलाने के बहाने जबलपुर ले गए थे.

मानव तस्करी के मामले में चार गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने बताया कि परासिया निवासी एक 18 वर्षीय युवती को जबलपुर में काम दिलाने के बहाने आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ मोनू और उसकी पत्नी सरस्वती कीर्ति चौहान बहला-फुसलाकर ले गए थे. फिर युवती को राजस्थान घुमाने के बहाने ले जाया गया था. जयपुर के सांगानेर निवासी हनुमान सिंह कुमावत के साथ मिलकर तीनों ने युवती को जयपुर के विसालु निवासी विनोद पिता राम स्वरूप पारीख को डेढ़ लाख में बेच दिया था.

'खाकी' पर भारी रेत माफिया ! महिला अफसर की टीम पर फायरिंग, ट्रैक्टर ट्रॉली छुड़ाकर छूमंतर

डेढ़ लाख में युवती को जयपुर के युवक को बेचा

विनोद ने युवती को खरीदने के बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. एक माह पूर्व गायब हुई युवती को पता करने के लिए परिजनों की शिकायत पर परासिया पुलिस की टीम बनाई गई. जिसने जयपुर से युवती को बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया .आरोपियों के पास से 18000 रुपए नकद और तीन मोबाइल जब्त किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details