मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निकाली गई पिंक रैली, महिलाओं को बताया वोट का महत्व - loksabha election 2019

स्वीप गतिविधि चलते महिलाओं को जागरुक करने और मतदान को लेकर उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से पिंक रैली निकाली गई. लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके और छिंदवाड़ा जिले प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में मतदान के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके.

पिंक रैली

By

Published : Apr 18, 2019, 12:11 AM IST

छिंदवाड़ा। महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए महिलाओं ने पिंक रैली निकाली गई. इस रैली में हर वर्ग की महिलाएं शामिल थी. इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिला मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरुक करना था. मध्य प्रदेश के चौथे चरण में 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा में लोकसभा चुनाव और उपचुनाव विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे.


स्वीप गतिविधि चलते महिलाओं को जागरुक करने और मतदान को लेकर उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से पिंक रैली निकाली गई. लोकतंत्र के महापर्व में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके और छिंदवाड़ा जिले प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में मतदान के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर सके.

पिंक रैली


उपचुनाव प्रेक्षक भाग्यश्री बनाईत ने महिलाओं की पिंक रैली का शुभारंभ किया. रैली राजमाता सिंधिया कॉलेज से होते हुए शहर के मुख्य मार्गों से होकर आखिर में कलेक्टर परिसर पहुंची जहां इसका समापन हुआ. इस रैली में युवा मतदाता, महिलाएं ,दिव्यांग मतदाता, बुजुर्ग मतदाता सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, रैली के दौरान छात्राओं ने शैला नृत्य की प्रस्तुति दी. जो आकर्षण का केंद्र रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details