छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा स्थित सांई धाम कॉलोनी में रहने वाले लोग बीते सात साल से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में सुविधा के अभाव में जी रहे लोगों को अपने घर में ही कुआं खोदकर प्यास बुझानी पड़ रही है. लोगों का कहना है कि यहां पानी की कोई व्यवस्था नहीं है.
समस्याओं से जूझ रहे सांई धाम कॉलोनी के लोग रहवासियों का कहना है कि जिन घरों में कुआं नहीं हैं. नगर पालिका उन्हें दो ड्रम पानी टैंकर के माध्यम से उपलब्ध करवाती है. जिसे चार दिन तक चलाना पड़ता है. पानी की समस्या को लेकर रहवासियों ने कई बार अधिकारियों को इससे अवगत भी करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं, पार्क में घास उग गई है, झूलों को जंक लग गया है.
कॉलोनाइजर ने फंसाया, विकास शुल्क जबरन वसूला
लोगों ने बताया कि सांई धाम कॉलोनी संचालक ने प्लॉट लेने वालों को झूठी जानकारी देकर फंसाया है. डायवर्सन प्लाट का हवाला देकर प्लाट खरीदने पर मजबूर किया. जब मकान बनाने का बारी आई तो नगर पालिका में विकास शुल्क जमा कराने का फरमान जारी हुआ. जिसके कारण लोगों को 20 से 50 हजार रुपए विकास शुल्क के नाम पर अलग राशि जमा करानी पड़ी. तब जाकर मकान बना सके. इसके बावजूद कोई सुविधा नहीं है. लोगों के मुताबिक कॉलोनाइजर ने नगर पालिका में विकास शुल्क जमा नहीं किया है, जो अब रहवासियों से वसूला जा रहा है.
नगर पालिका के अधीन नहीं हैं कॉलोनी
मामले को लेकर जब नगर पालिका अधिकारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि कॉलोनाइजर संचालक ने पूरे कॉलोनी का आधा अधूरा काम किया है. इसके लिए यह कॉलोनी नगर पालिका के अधीन नहीं है. जिसके कारण यहां कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है.