सीवर लाइन बना परेशानी का सबब, बेसुध प्रशासन को नहीं कोई चिंता - mp news
छिंदवाड़ा में सीवर लाइन के निर्माण कार्य से सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गये हैं. नगर निगम ने सड़क को खोदकर सीवर लाइन तो डाल दी है लेकिन सड़क वैसे ही छोड़ दी जिससे लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सीवर लाइन बनी परेशानी का सबब
छिंदवाड़ा। शहर को स्वच्छ और नाली रहित बनाने के लिए जगह-जगह सीवरेज लाइन डाली जा रही है. लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गये हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों को हो रही तमाम परेशानियों के बावजूद प्रशासन ने अब तक सुध नही ली है.