मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीवर लाइन बना परेशानी का सबब, बेसुध प्रशासन को नहीं कोई चिंता - mp news

छिंदवाड़ा में सीवर लाइन के निर्माण कार्य से सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गये हैं. नगर निगम ने सड़क को खोदकर सीवर लाइन तो डाल दी है लेकिन सड़क वैसे ही छोड़ दी जिससे लोंगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

सीवर लाइन बनी परेशानी का सबब

By

Published : Aug 18, 2019, 11:54 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर को स्वच्छ और नाली रहित बनाने के लिए जगह-जगह सीवरेज लाइन डाली जा रही है. लेकिन नगर निगम की लापरवाही के चलते सड़क पर कीचड़ और गड्ढे हो गये हैं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों को हो रही तमाम परेशानियों के बावजूद प्रशासन ने अब तक सुध नही ली है.

सीवर लाइन बनी परेशानी का सबब
माखनलाल चतुर्वेदी वार्ड में नगर निगम नें सड़क को खोदकर सीवरेज लाइन तो डाल दी, लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं की. खुदाई में निकली मिट्टी सड़क पर बरसात के कारण कीचड़ में तब्दील हो गई है और गड्ढे भी परेशानी का कारण बन गए हैं. स्थानीय निवासी बबलू का कहना है कि सीवरेज लाइन चेंबर सड़क से ऊंचा बनाया गया है. जिससे उनके दिव्यांग भाई को तीन पहिया वाहन को निकालने में बड़ी परेशानी होती है, उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कई बार प्रशासन को की गई लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हुई. यहां तक कि पार्षद ने भी उनकी समस्या पर कोई ध्यान दिया.लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है. सड़क में कीचड़ होने की वजह से लोगों को काम पर जाने में खासकर बुजुर्गों को काफी समस्या होती है. उन्होंने कहा कि पहले सड़़क अच्छी थी लेकिन ये लाइन डालने के बाद सड़क को बर्बाद कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details