मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक लाख किशमिश से की गई मां भगवती की विशेष पूजा, कल निकाली जाएगी विशाल कलश यात्रा

परासिया के शिवमंदिर में अष्ठमी के दिन 75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन किया.

By

Published : Oct 6, 2019, 1:36 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST

75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन अर्चन किया

छिंदवाड़ा। परासिया के शिवमंदिर में अष्ठमी के दिन शास्त्री आचार्य निखिलेश महाराज ने 1लाख किशमिश से मां भगवती की विशेष पूजा अर्चना करवाया. जिसमें 75 यजमान ने नगर और परिवार की सुख समृद्धि के लिए मां सरस्वती और लक्ष्मी जी की यंत्र रखकर विशेष पूजा की गई.

75 जोड़ों ने 1लाख किशमिश से मां भगवती का विशेष पूजन अर्चन किया

नवरात्रि के पावन पर्व पर अष्ठमी के दिन 1 लाख किशमिश 1लाख नामों से अर्पित की गई. 1लाख किशमिश से विशेष पूजा अर्चना कर मां भगवती को प्रसन्न करने का प्रयास किया गया. शिवमंदिर में नवरात्र के दौरान सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक 11 लोग प्रतिदिन हवन कर रहे हैं. नवमी के दिन मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी.

Last Updated : Oct 6, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details