मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सांसद दुर्गादास उईके ने किसानों के हित में बताया नया कृषि कानून, कहा- कांग्रेस कर रही गुमराह - KISAN MOVEMENT

एक तरफ जहां नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 20वें दिन भी जारी है, तो वहीं बीजेपी कृषि कानून को किसानों के हित में बता रही हैं. बैतूल सांसद दुर्गादास उईके ने भी इसी बात को दोहराते हुए कहा कि ये कानून किसानों के हित में है और कांग्रेस पर किसानों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

BJP press conference on agricultural legislation bill
कृषि कानून बिल पर बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Dec 15, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 12:11 PM IST

छिंदवाड़ा।बैतूल सांसद दुर्गादास उईके ने नए कृषि कानूनों को किसानों के लिए फायदेमंद बताया है.उईके ने कहा भारतीय जनता पार्टी की मूल विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय द्वारा प्रतिपादित अंत्योदय के सिद्धांत को ही ध्यान में रखा लाया गया है. उन्होंने कहा कि 'सबका साथ -सबका विकास' मूल मंत्र को लेकर प्रधानमंत्री ने किसानों की आय आगामी 2020 तक दुगनी करने का संकल्प पूरा करने के क्रम में उपयुक्त कानून पारित किया है. जिससे किसानों का विकास होगा. वहीं सांसद दुर्गादास उईके ने कांग्रेस पर किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है.

किसानों को कांग्रेस कर रही गुमराह

ये भी पढ़ें :कृषि कानूनों के फायदे गिनाएंगे MP बीजेपी के बड़े नेता, आज और कल किसान सम्मेलन

कृषि कानून को लेकर गिनाई खूबियां

छिंदवाड़ा जिले में आए बैतूल सांसद दुर्गादास उईके ने भारतीय जनता कार्यालय आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानून किसानों के हित में है. उईके ने कृषि कानून की खूबियां गिनाते हुए कहा कि किसानों को उपज बेचने के लिए स्वतंत्रता दी गई है. जिससे किसान जरूरी नहीं कि वह अपनी उपज केवल कृषि मंडी में ही बेचे बल्कि वो अपनी मर्जी से उपज को किसी को भी बेच सकते है. इस कानून के जरिए किसान अधिक लाभ कमा सकते हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 12:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details