मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गांधी गंज लाइब्रेरी का बदला स्वरूप, नकुलनाथ ने किया उद्घाटन - गांधी गंज लाइब्रेरी

1918 में बनी गांधी गंज की लाइब्रेरी का नगर निगम ने कायाकल्प करा दिया है, जिसका उद्घाटन सांसद नकुलनाथ ने किया.

गांधी गंज में लाइब्रेरी का बदला स्वरूप

By

Published : Nov 12, 2019, 3:28 PM IST

छिंदवाड़ा। 1918 में बनी गांधी गंज की लाइब्रेरी का कायाकल्प कर दिया गया है. लोग लंबे समय से लाइब्रेरी के री-डेवलपमेंट की मांग कर रहे थे, जिसके चलते निगम ने पूरी लाइब्रेरी का कायाकल्प करवाया है, जिसका सांसद नकुल नाथ ने उद्घाटन किया.

गांधी गंज में लाइब्रेरी का बदला स्वरूप

नकुल नाथ ने गांधीजी की फोटो के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया और फीता काटकर उद्घाटन किया. इस लाइब्रेरी को सन 1918 में बनाया गया था. छिंदवाड़ा में असहयोग आंदोलन के दौरान सन 1921 को महात्मा गांधी आए थे, जहां उन्होंने सभा की थी. इसी वजह से इस जगह का नाम गांधी गंज पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details