छिंदवाड़ा। एमपी सीएम फेस की रेस में अभी तक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम का भी जिक्र जोरो-शोरों पर होता था. उन्हें सीएम पद के लिए बड़ा दावेदार माना जाता था, लेकिन बीजेपी की लिस्ट में उतरे कई दिग्गजों के बाद नरोत्तम मिश्रा का नाम सीएम रेस से हटता नजर आ रह है. वहीं कमलनाथ के गढ़ में सभा करने पहुंचे दतिया से बीजेपी प्रत्याशी व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद को सीएम रेस से बाहर बताया है.
उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को जिताने की अपील करते हुए मंच से कहा कि "अगर बंटी विधायक बनते हैं, तो साथ में नरोत्तम के रूप में एक मंत्री भी फ्री मिलेगा. छिंदवाड़ा के लोंगो के लिए उनके दरवाजा हमेशा भोपाल में खुले रहेंगे.
सिर्फ अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं कांग्रेस नेता:नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि "कांग्रेस के लोगों को आम जनता की चिंता नहीं है. उन्हें जनता के विकास और प्रदेश के की चिंता बिल्कुल नहीं है. वे तो सिर्फ अपने बेटों को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह जयवर्धन को राजनीति में स्थापित करने की सोच रहे हैं, तो कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के लिए काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है. इसलिए जो प्रदेश का भला करे ऐसी सरकार को लाना चाहिए."