मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM की रेस से बाहर हुए नरोत्तम मिश्रा, बोले- छिंदवाड़ा की जनता को मिलेगा एक के साथ एक फ्री, विधायक के साथ मंत्री मुफ्त - नरोत्तम मिश्रा ने कहा मैं फिर मंत्री बनूंगा

Narottam Out Of CM Race: एमपी में सीएम फेस को लेकर चल रही कश्मकश तो खत्म नहीं हुई है, लेकिन एक नाम इस लिस्ट से बाहर होने की खबरें जरुर आ रही है. नरोत्तम मिश्रा भी सीएम पद के लिए बड़े दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन छिंदवाड़ा में उन्होंने खुद को सीएम रेस से बाहर बताया है.

Narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 5:25 PM IST

सीएम रेस से बाहर हुए नरोत्तम मिश्रा

छिंदवाड़ा। एमपी सीएम फेस की रेस में अभी तक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के नाम का भी जिक्र जोरो-शोरों पर होता था. उन्हें सीएम पद के लिए बड़ा दावेदार माना जाता था, लेकिन बीजेपी की लिस्ट में उतरे कई दिग्गजों के बाद नरोत्तम मिश्रा का नाम सीएम रेस से हटता नजर आ रह है. वहीं कमलनाथ के गढ़ में सभा करने पहुंचे दतिया से बीजेपी प्रत्याशी व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने खुद को सीएम रेस से बाहर बताया है.

उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को जिताने की अपील करते हुए मंच से कहा कि "अगर बंटी विधायक बनते हैं, तो साथ में नरोत्तम के रूप में एक मंत्री भी फ्री मिलेगा. छिंदवाड़ा के लोंगो के लिए उनके दरवाजा हमेशा भोपाल में खुले रहेंगे.

सिर्फ अपने बेटे को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं कांग्रेस नेता:नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर तंज कसते हुए कहा है कि "कांग्रेस के लोगों को आम जनता की चिंता नहीं है. उन्हें जनता के विकास और प्रदेश के की चिंता बिल्कुल नहीं है. वे तो सिर्फ अपने बेटों को राजनीति में स्थापित करना चाहते हैं. दिग्विजय सिंह जयवर्धन को राजनीति में स्थापित करने की सोच रहे हैं, तो कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के लिए काम कर रहे हैं. छिंदवाड़ा की जनता से उन्हें कोई मतलब नहीं है. इसलिए जो प्रदेश का भला करे ऐसी सरकार को लाना चाहिए."

कोरोना काल में छिंदवाड़ा में मुंह नहीं दिखा पाए कमलनाथ: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और उनके बेटे पर जुबानी हमला करते हो कहा कि "कोरोना का भीषण संकट था, यह दोनों बाप और बेटे दिल्ली में रहे. उन्हें छिंदवाड़ा की चिंता नहीं थी, लेकिन आपके क्षेत्र और गांव का बेटा विवेक बंटी साहू आपकी हर समस्या में सामने खड़ा था. कोरोना काल से लेकर अब तक वह जनता के लिए हमेशा खड़ा रहता है. ऐसे व्यक्ति को विधायक बनाकर भेजिए, जो आपके सुख-दुख का साथ हो."

यहां पढ़ें...

सिर्फ हिंदुओं की जातिगत जनगणना की कर रहे वकालत:जातिगत जनगणना की बात पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेता तुष्टिकरण की बात करते हैं. हिंदुओं को आपस में बांटने का प्रयास कर रहे हैं. जातिगत जनगणना की वकालत करने वाले कांग्रेस के नेता सिर्फ हिंदुओं को बांटने की बात कर रहे हैं. हिंदुओं की जाति का जनगणना होनी चाहिए, लेकिन हमारा कहना है कि दूसरे संप्रदायों में भी कई जातियां हैं. उनकी जनगणना की बात क्यों नहीं कर रहे हैं. हिंदुओं को बांटने वाले इन नेताओं की अब नहीं चलेगी. भारत का भविष्य सिर्फ मोदी के हाथों में सुरक्षित है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details