छिंदवाड़ा। देशभर में चल रहे लॉकडाउन का छिंदवाड़ा में भी सख्ती से पालन कराया जा रहा है. इसी दौरान बेवजह घूम रहे लगभग 1 हजार 4 सौ 94 लोगों के वाहन जब्त किये गए हैं. बता दे, अभी तक कोरोना वायरस के 4 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.
लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती, हजारों वाहन जब्त
देशभर में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है, वहीं इस दौरान छिंदवाड़ा पुलिस ने एक हजार से ज्यादा वाहन जब्त किये हैं. इन वाहनों को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करके ही छुड़ाया जा सकता है.
यातायात डीएसपी ने बताया कि, वे लगातार कड़ाई से लॉकडाउन पालन करा रहे हैं, उन्होंने बताया कि, अधिकांश लोग तो अपने घरों पर रह रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जो बिना मतलब ही सड़कों पर बाहर निकल जाते हैं, उन पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. जिसके तहत 1 हजार 4 सौ 94 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. लगातार प्रशासन की तरफ से जो निर्देश आ रहे हैं. उसका कड़ाई से पालन कराया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि, किसी को भी कानून तोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी, ऐसा करने वालों को सख्त सजा दी जा रही है. जिनमें उनसे उठक-बैठक जैसी सजा के भी इंतजाम है. साथ ही लगातार लोगों को अलग-अलग माध्यम से उन्हें घर में ही रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है.