रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी, आवागमन बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानी - निगम
छिंदवाड़ा जिले में थोड़ी सी बारिश ने निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. जिले में बने रपटे जरा सी बारिश में लबालब हो जाते हैं, जिसके कारण यहां भारी जाम लग जाता है.
रपटे के ऊपर से बहता पानी
छिंदवाड़ा। जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. शहर में स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन अब बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल थोड़ी से बारिश में ही शहर में बने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाता है. बार-बार यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.