मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रपटे के ऊपर से बह रहा है पानी, आवागमन बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानी - निगम

छिंदवाड़ा जिले में थोड़ी सी बारिश ने निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है. जिले में बने रपटे जरा सी बारिश में लबालब हो जाते हैं, जिसके कारण यहां भारी जाम लग जाता है.

रपटे के ऊपर से बहता पानी

By

Published : Aug 30, 2019, 11:05 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में इन दिनों भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. शहर में स्वच्छता अभियान भी जोर-शोर से चल रहा है, लेकिन अब बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल थोड़ी से बारिश में ही शहर में बने रपटे के ऊपर से पानी बहने लगता है, जिसके कारण आवागमन बाधित हो जाता है. बार-बार यातायात बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जरा सी बारिश ने खोली निगम की तैयारियों की पोल
जरा सी बारिश होते ही शहर में बने अलग-अलग रपटे डूब जाते हैं. खजरी रोड पर बना रपटा, गुरैया रोड पर बना रपटा, नेशनल हाईवे के पास बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है. अब इन पर यातायात बाधित होने से करीब 2 घंटे तक का लंबा जाम लग गया. वहीं दुर्घटना होने की आशंका भी बढ़ जाती है. लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details