मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री ने सुनी आवास की समस्याएं, 45 लाख रुपए के विकास कार्यों की दी सौगात - chand nagar panchayat

चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद नगर पंचायत के नागरिकों को प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने 45 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही नगारिकों की समस्याओं को सुना और निराकरण करने का आश्वसन दिया.

आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री

By

Published : Oct 6, 2019, 10:14 PM IST

छिंदवाड़ा। रविवार को जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे ने चौरई विधानसभा क्षेत्र के चांद नगर पंचायत में पहुंचकर नागरिकों को 45 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी. साथ ही जनता की समस्याएं भी सुनी और निराकरण का आश्वासन भी दिया. इसके अलावा नगर के माता मंदिर में चुनरी लेकर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. इस दौरान विधायक सुजीत चौधरी, सांसद प्रतिनिधि ऋषि वैष्णव सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे.

आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए प्रभारी मंत्री

पांसे ने जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा कर मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराकर जल्द निराकरण कराने का आश्वासन दिया. प्रभारी मंत्री चांद दौरे के दौरान आसपास की ग्राम पंचायतों में भी गए, जहां निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details