केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताए डबल इंजन सरकार के लाभ, कमलनाथ ने छिंदवाड़ा से सौतेला व्यवहार का लगाया आरोप - कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा में की सभा
विधानसभा चुनाव प्रचार के छिंदवाड़ा में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने डबल इंजन की सरकार के लाभ गिनाए. उन्होंने कहा कि अब छिंदवाड़ा से नागपुर पहुंचने में 2 घंटे लगते हैं. वहीं, दूसरी ओर कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर छिंदवाड़ा के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. छिंदवाड़ा के विकास के काम इस सरकार ने रोक दिए.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताए डबल इंजन सरकार के लाभ
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताए डबल इंजन सरकार के लाभ
छिंदवाड़ा।विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज अंतिम दिन है. इससे एक दिन पहले मंगलवार को जहां एक तरफ कमलनाथ ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांगीवाड़ा में सभा को संबोधित किया तो वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने परासिया और सौसर में बीजेपी के लिए वोट मांगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अमरवाड़ा चौरई में जनसभा की. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने परासिया में जनसभा को संबोधित करते कहा कि पहले छिंदवाड़ा से नागपुर पहुंचने में 5 घंटे लगते थे लेकिन जैसे ही केंद्र में भाजपा की सरकार आई और वह मंत्री बने तो उन्होंने सड़कें बनवाईं. अब छिंदवाड़ा से मात्र 2 घंटे में नागपुर पहुंचा जा सकता है.
जल्द ही ब्रॉडगेज मेट्रो भी शुरू होगी :गडकरी ने कहा कि नागपुर से छिंदवाड़ा ब्रॉडगेज बन गई है. जल्द ही ब्रॉडगेज मेट्रो भी शुरू की जाएगी. जिसमें 1 घंटे में छिंदवाड़ा से नागपुर का सफर तय होगा. भाजपा के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी और मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाकर डबल इंजन अगर चले तो विकास भी दोगुनी रफ्तार से होगा. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अमरवाड़ा के पौनार और चौरई के हिवरखेड़ी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया. प्रहलाद पटेल ने मतदाता पर्ची बांट कर लोगों के घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे.
कमलनाथ बोले-बीजेपी ने धोखे से सत्ता हथियाई :छिंदवाड़ा विधानसभा के गांगीवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि जब उनकी 15 महीने की सरकार थी तो वह छिंदवाड़ा के विकास के लिए लगातार काम कर रहे थे. धोखे से भाजपा ने सत्ता हथिया ली और छिंदवाड़ा के साथ भाजपा सरकार ने लगातार सौतेला व्यवहार किया. छिंदवाड़ा में आए सभी विकास के प्रोजेक्ट पर लगाम लगाकर उसका बजट कम कर दिया. 3 दिसंबर के बाद अब किसी भी छिंदवाड़ा वालों विकास के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.
नकुनलाथ ने भी कसा तंज :सांसद नकुलनाथ ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा है कि चुनाव से पहले भांजे, भांजियां, बेटे, बेटियां सभी भाजपा को खूब याद आते हैं और बहना तो लाड़ली हो जाती है पर चुनाव के बाद के हालात तो आप सभी के सामने हैं, बेटियों पर आये दिन अपराध हो रहे, मामा के भांजे रोजगार के लिये दर-दर भटक रहे, बेटे- बिटियां कुपोषण का शिकार हो रहे और अब बहनें लाड़ली नहीं रही। भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में लाड़ली बहना को सम्मिलित ही नहीं किया है इसका मतलब तो आप सभी जानते हैं कि क्यों शामिल नहीं किया। सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपलानारायणवार और उमरानाला में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद श नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा के द्वारा तीन दिन पूर्व जारी किये गये घोषणा पत्र में लाड़ली बहना योजना को सम्मिलित नहीं किया गया है।