महात्मा गांधी का सभा स्थल बना 'कचराघर', कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना? - meeting place of gandhi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में जहां से बापू ने असहयोग आंदोलन की व्यापकता का परिचय कराया था आज वही स्थान कूड़ाघर में तब्दील हो गया है.
छिंदवाड़ा। दो कारों के पास लगा धुंधला बोर्ड और पास में कचरे का अंबार, चारों तरफ फैली गंदगी, कीचड़ में कीड़ों की भरमार. स्वच्छता अभियान की पोल खोलती ये तस्वीर छिंदवाड़ा के गांधी गंज की है जहां कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की सभा की थी. उन्होंने असहयोग आंदोलन की रणनीति से लोगों को रू-ब-रु कराया था. चारो तरफ यहां गंदगी पसरी हुई है लेकिन हैरानी की बात है कि कूड़ाघर में तब्दील हो चुके सभा स्थल के ठीक सामने नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन एक बोर्ड लगया है, जिमसें स्वच्छता रखने की अपील की गयी है..