मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी का सभा स्थल बना 'कचराघर', कैसे पूरा होगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना? - meeting place of gandhi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चला रहे हैं, लेकिन छिंदवाड़ा में जहां से बापू ने असहयोग आंदोलन की व्यापकता का परिचय कराया था आज वही स्थान कूड़ाघर में तब्दील हो गया है.

महात्मा गांधी का सभा स्थल बना 'कचराघर'

By

Published : Aug 16, 2019, 3:07 PM IST

Updated : Aug 16, 2019, 4:36 PM IST

छिंदवाड़ा। दो कारों के पास लगा धुंधला बोर्ड और पास में कचरे का अंबार, चारों तरफ फैली गंदगी, कीचड़ में कीड़ों की भरमार. स्वच्छता अभियान की पोल खोलती ये तस्वीर छिंदवाड़ा के गांधी गंज की है जहां कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने असहयोग आंदोलन की सभा की थी. उन्होंने असहयोग आंदोलन की रणनीति से लोगों को रू-ब-रु कराया था. चारो तरफ यहां गंदगी पसरी हुई है लेकिन हैरानी की बात है कि कूड़ाघर में तब्दील हो चुके सभा स्थल के ठीक सामने नगर पालिका ने स्वच्छ भारत मिशन एक बोर्ड लगया है, जिमसें स्वच्छता रखने की अपील की गयी है..

महात्मा गांधी का सभा स्थल बना 'कचराघर'
नागपुर में आयोजित अखिल भारतीय कांग्रेस के सम्मेलन में असहयोग आंदोलन की रणनीति बनाने के बाद बापू का पहला पड़ाव छिंदवाड़ा था. महात्मा गांधी ने इसी स्थान से असहयोग आंदोलन की व्यापकता का परिचय कराया था, लेकिन नगर-निगम की उदासीनता और अधिकारियों की लापरवाही के चलते सभा स्थल आज कीचड़ से सना पड़ा है. और यहां गंदगी का अंबार लगा है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर-निगम छिंदवाड़ा से ऐतिहासिक सभा स्थल की हालत सुधारने के लिए स्मारक बनाने की मांग की है. गांधी जी के सपनों को पूरा करने के लिए सरकार स्वच्छता अभियान के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रहे है...लेकिन सच्चाई कुछ और ही कहानी बयां कर रही है...
Last Updated : Aug 16, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details