छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते देशभर को लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं छिंदवाड़ा शहर ही नहीं बल्कि गांव में भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही पनाह ले ली है और वो मोटर साइकिल स्टैंड पर रहकर समय काट रहे हैं, वहीं जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
पूरे देश में लॉकडाउन है. वही छिंदवाड़ा में भी लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हर मुमकिन प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मजदूरों ने कलेक्ट्रेट परिसर के मोटरसाइकिल स्टैंड को ही अपना ठिकाना बना लिया है, और वहां समय काट रहे हैं. मजदूरों ने बताया कि वह गांव से यहां आए हैं. मजदूरी का काम करते हैं लेकिन लॉकडाउन के कारण सब काम बंद हो गया है, और वह अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं उनके रहने खाने-पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं है.