छिंदवाड़ा। उमरिया से मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में मजदूरी करने आए सैकड़ों मजदूरों ने कलेक्ट्रेट परिसर में डेरा डाल दिया है. कलेक्ट्रेट परिसर में मासूम बच्चों के साथ रात गुजार रहे हैं.
वन विभाग से नहीं मिली मजदूरी तो कलेक्ट्रेट में डाला डेरा, रोजी-रोटी के पड़े लाले
छिंदवाड़ा में वनविभाग से मजदूरी नहीं मिलने पर मजदूरों ने कलेक्ट्रर ऑफीस में डेरा डाल दिया है और अपने बच्चों के साथ वहां रहना शुरू कर दिया है.
कलेक्ट्रेट में सोते लोग
छिंदवाड़ा वन विभाग ने पौधारोपण करने के लिए जंगलों में गड्ढे खुदवाए हैं. जिसके चलते उमरिया जिले के करीब 114 मजदूर लाए गए थे. मजदूरों का कहना है कि वे पिछले 1 महीने से यहां काम कर रहे हैं.
विभाग ने उन्हें मात्र 20 हजार ही भुगतान किया है. उनका करीब 8 लाख की मजदूरी का भुगतान होना बाकी है. जो वन विभाग नहीं कर रहा है. जिसके चलते उन्होंने अब कलेक्टर से गुहार लगाई है और कलेक्टर परिसर में ही डेरा डाला है.