छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में कोरोना प्रभावितों की सेवा कर रहे कर्मचारियों को 50 लाख तक के बीमा का लाभ मिलेगा और लाभ मिलने वालों में स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग, शिक्षा और आयुष विभाग के सभी कर्मचारी वार्ड बॉय, आशा कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ, तकनीशियन डॉक्टर, विशेषज्ञ और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता नगरीय प्रशासन के सभी सफाई कर्मचारी शामिल हैं.
कोटवारों ने सरकार से की स्वास्थ्य बीमा में शामिल करने की मांग, सौंपा ज्ञापन - स्वास्थ्य बीमा
मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस प्रभावितों की सेवा कर रहे कई विभाग के कर्मचारियों को 50 लाख का स्वास्थ्य बीमा किया है, इसी के चलते छिंदवाड़ा जिला कोटवार संघ ने भी कोटवारों को बीमा में शामिल करने के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
वही छिंदवाड़ा जिला कोटवार संघ के लोगों ने भी सरकार से मांग की है की उनकी भी ड्यूटी कोरोना वायरस लड़ाई लड़ने के लिए कई जगह लगाई गई है और वे हर गांव में सेवा भी दे रहे हैं ऐसे में सरकार उन्हें सिर्फ मानदेय के अलावा कुछ नहीं दे रही है सरकार से उन्होंने मांग की है की उनका भी सरकार 50 लाख तक का बीमा करवाये.
इस मामले में तहसीलदार का कहना है की जिस तरीके से पुलिस अपना काम कर रही है वैसे ही कोटवारों की भी हर जगह ड्यूटी लगाई गई है और उनसे उतना ही काम लिया जा रहा है और साथ ही वह भी उतने ही खतरे के साथ काम कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सिर्फ मानदेय दिया जा रहा है इसलिए सरकार को उन्हें भी बीमा के दायरे में लाना चाहिए.