छिंदवाड़ा। तामिया के सीताडोंगरी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के लिए तीसरा गेट बनाया गया है, लेकिन इसका नाम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व नर्मदापुरम रखा गया है, जिसको लेकर कमलनाथ ने नाम बदलने के लिए पत्र लिखा है.
प्रवेश द्वार का नाम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व छिंदवाड़ा रखा जाये:प्रदेश में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से छिंदवाड़ा जिले में जंगल सफारी को प्रारंभ किया गया है. प्रवेश के लिए छिंदवाड़ा जिले के ग्राम सीताडोंगरी में प्रवेश द्वार बनाया गया है. इस प्रवेश द्वार का नाम नर्मदापुरम जिले के नाम पर रखा गया है, जबकि छिंदवाड़ा जिले की सीमा के इस द्वार को छिंदवाड़ा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. प्रवेश द्वार के अस्पष्ट नामकरण होने के कारण पर्यटकों को यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि सफारी का प्रारंभ छिंदवाड़ा जिले में किया गया है. इस कारण से छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन को बढ़ावा पूर्ति नहीं मिल पा रहा है. [Kamal Nath wrote a letter]